About Us
About Us
Who are we?
साफो एक कार वाश कम्पनी मॉडल है जो अपने कस्टमरो को गाड़ी साफ एवं क्लीन रखने की सर्विस प्रोवाइड करती ही, जिसमें हर्बल एवं ऑर्गनिक लिक्विड का सही मात्रा में उपयोग करके आपकी गाड़ी को नए जैसा रखता है । यह सर्विस पुरे भारत के लिए है, जिससे 'Make in India' के तहत नवयुवको को रोजगार एवं आत्मनिर्भर होने में पुरी मदद करेगा। तभी जा के हम आगे आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा कर सकेंगे। साफो कार क्लीनिंग एक ऐसी कंपनी है जो कार सफाई मे उपयोग होने वाले प्रोडक्ट चाहे वो dry wash लिक्विड हो चाहे माइक्रो फाइबर टाबेल हो चाहे ब्रश हो ये सभी उच्च गुणवक्ता वाले होते है जिससे हम आपकी प्रीमियम गाड़ियों को जैसे BMW, जैगुआर, रेंज-रोवर जेसी कम्पनीयो की गाड़ियों को भी हम कुशलतापूर्वक साफ़ कर पाते है। अगर आपके सहर में ये सर्विस चालू हो गई है तो आप App द्वारा सर्विस बुक करके हमें सेवा का मौका दे सकते है।
40K+
Cars Washed
4K+
Happy Customers
400+
Cars Washed
About Us
What We Do?
Are you tired of spending hours washing your car? Look no further! Our Safo car wash app is the perfect solution for you. Download it now and enjoy the convenience of having your car washed in the comfort of your own home. Our app offers a wide range of services, from basic car wash and wax to full detailing and paint protection. Plus, you can save money on your car wash with the discounts we offer. With our app, you can keep your car looking great with minimal effort. Download it now and start saving time and money.
पानी से धोने के नुक्सान !
- आप की गाड़ियों को पानी के कारण Black Spot हो जाता है और वो Body को ख़राब (सड़ती) करता है , Dry Wash उससे भी बचता है।
- इसी उद्देश्य के साथ Safo Car Wash अपने ग्राहको को पानी का उपयोग कम करते हुए ड्राई वाश की ओर ले जाते हुए इस विक्राल सम्स्या (जल बचाना) को खत्म करने की ओर अग्रसर है।
- नोट :कई बड़े राज्यों में ड्राई वाश ही चालू है। कई बड़े शोरूम भी इससे प्रभावित हो कर पानी बचाते हुए ड्राई वाश की तरफ जा रहे है। आने वाले समय मे EV गाड़ियों मे साफ तौर से लिखा होगा-पानी का उपयोग सरकिट या सिस्टम के आस - पास ना करे ...
हमारा विशन
मुख्य रूप से हमारा उद्देश्य जल को बचाना है। साल दर साल जल का स्तर का कम होना भारत के ऐसे कई राज्य है जहा पीने के पानी की बहुत गहन समस्या है और आगे आने वाले समय में ये समस्या और अति विक्राल रूप धारण कर सकती है।
निती आयोग के एक सर्वे के अनुसार भारत में 4% पानी (फ्रेश वाटर) पीने योग्य है। उसका भी स्तर दिन पे दिन गिरता जा रहा है
भारत में एक सर्वे के अनुसार देश में 23 करोड़ गाड़ी है। एक गाड़ी को धोने के लिए लगभग 150 से 200 लीटर पानी लगता है। इसके अनुसार आदमी 23 X 150 = 3450 करोड़ लीटर पानी वेस्ट होता है।
सामान्य आदमी साल भर में 40 से 50 बार औसतन अपनी गाड़ी धुलाता है तो 3450 X 40 = 1,38,000 करोड़ ली. पानी साल भर में वेस्ट होता है। और कुछ लोग जो अनप्रोफेसनल तरीके से धोते है तो ये आकडा 1,80,000 करोड़ लीटर तक भी पहुंच जाता है।
हमारा मिशन
आने वाले समय में हम आप सभी के सहयोग से जल भी बचाएंगे ।
ओर आप की गाड़ी को भी सड़ने से बचाएंगे जहा 150 से 200 लीटर पानी लगता है ।
उसे हम max 5 लीटर में लाएंगे और आप की गाड़ी कंटिन्यू प्रोसेस में आने के बाद 0 लीटर का उपयोग करके
गाड़ी क्लीन करेंगे। जिससे हम सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कही ना कही वातावरण को बचाने मे सहयोग करेंगे ।